बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने के बाद मार दी गोली, इलाके में दहशत - सिवान में अपराध

सिवान में अपराध बढ़ गया है. पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो गया. गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना नवतन थाना क्षेत्र के मकरीयार बदली बाबा मोड़ के पास की है. घायल व्यक्ति ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में बदमाशों ने मारी गोली
सिवान में बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jul 13, 2023, 9:26 PM IST

सिवान :बिहार के सिवानअपराधी बेखौफ हो गये है. जहां बदमाश ने एक व्यक्ति को गोली मारकर मोबाइल छीन लिया. घटना नवतन थाना क्षेत्र के मकरीयार बदली बाबा मोड़ के पास की है. बदमाशों ने व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली बांह में लगी. बाइक सवार तीन बदमाश घायल व्यक्ति से मोबाइल छीन कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Siwan Firing: घर से पांच सौ मीटर पहले बिजली मिस्त्री के सीने में मारी गोली, इलाके में दहशत

सिवान में बदमाशों ने मारी गोली :घायल युवक की पहचान नवतन थाना क्षेत्र के मकरीयार बदली बाबा मोड़ निवासी 40 वर्षीय पप्पू सिंह पिता राम नरेश सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पप्पू सिंह रोज की तरह अपने घर से निकले थे. बाबा मोड़ नहर के पास पुल के नीचे अपने दोस्तों से बात कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचे और पप्पू सिंह से पहले मोबाइल छीना और फिर सीने पर गोली चला दी. जो गोली उनके बाजू में जाकर लगी. जिससे पप्पू सिंह घायल होकर गिर गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से सिवान सदर अस्पताल लाया गया.

तीन की संख्या में थे अपराधी: घायल पप्पू सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश ने मोबाइल छीनकर गोली मार दी. थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मोबाइल छीनने के बाद बदमाशों ने गोली क्यों मारी. अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


"पीड़ित ने लिखित आवेदन और बयान ओर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है."-रविंद कुमार, नवतन थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details