सिवान:बिहार के सिवान में ग्लास दुकान पर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के अड्डा नंबर दो के पास सिवान ग्लास हाउस नाम की एक दुकान है. जिसमें स्टाफ और अन्य लोग मौजूद थे, तभी दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने आकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में वहां काम कर रहे लोग बाल-बाल बच गए हैं.
बड़े व्यवसायी में शामिल हैं दुकानदार: गोलीबारी के बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब दुकान मालिक दुकान पर नहीं थे. उन्होंने बताया कि "मेरे स्टाफ ने फोन कर मुझे जानकारी दी, तो मैं वापस दुकान पहुंचा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना को किन कारणों की वजह से अंजाम दिया गया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है." वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.