सिवान के ज्वेलरी दुकान में लूट का वीडियो. सिवान:बिहार के सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना हुई है. तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर लाखों रुपये के सोने, चांदी के जेवरात लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- Loot In Gopalganj: आभूषण दुकान में 10 लाख के गहनों की लूट, CCTV फुटेज आया सामने
सिवान में दिनदहाड़े 70 लाख की लूट : घटना के संबंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार पर स्थित सिमी ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई है. सिमी ज्वेलर्स के मालिक जुगल प्रसाद के अनुसार 900 ग्राम सोना जिसकी कीमत 45 लाख रुपये, 25 किलो चांदी के जेवर जिसकी कीमत साढ़े बारह लाख रुपए है उसकी लूट हुई. इसके साथ ही ग्राहक के 3 लाख रुपये के जेवर और कैश 63 हजार रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गए है. यानी कुल 70 लाख के रुपये की बड़ी लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है.
7 की संख्या में आए थे अपराधी: जानकारी के मुताबिक, दुकानदार रोज की तरह दुकान खोलकर बैठा हुआ था. दुकान में कुछ ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. इसी दौरान एक-एक कर तीन बाइक पर सवार होकर 7 की संख्या में अपराधी आए और दुकान में घुस गए. दुकान में घुसने के बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद लोगों को धमका दिया और जेवरात की लूट कर फरार हो गए.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : घटना के बाद वहां पर भगदड़ की स्थिति हो गई. घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय पुलिस को लूट की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
व्यवसायियों में आक्रोश का माहौल :वहीं घटना को लेकर बाजार के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. इसके साथ ही व्यापारियों में दहशत का माहौल कायम है. व्यापारियों का कहना है कि इलाके में आए दिन हत्या, लूट और डकैती की घटनाएं हो रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन सिर्फ कागजों पर करवाई कर रहा है.
"बाजार में लूट की घटना हुई है. 5 से 6 लाख की लूट हुई है. वहीं दुकान में मौजूद ग्राहक से भी बदमाशों ने 12 हजार रुपये लूट लिए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पंकज कुमार ठाकुर, थाना अध्यक्ष, एमएच नगर हसनपुरा थाना