सिवान में वेस्टर्न यूनियन संचालक से लूट सिवान: बिहार के सिवान में वेस्टर्न यूनियन संचालकसे डेढ़ लाख की लूट का मामला सामने आया है. पैसे और मोबाइल लूटने के बाद अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी, जिससे वो जख्मी हो गया. 24 घंटे के भीतर गोलीबारी की यह जिले में तीसरी घटना है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शिवपुर मठीया बाजार पर स्थित ऋषि टूर एंड ट्रेवल्स एंव वेस्टर्न यूनियन की दुकान है. ऋषि जयसवाल के दुकान खोलने के दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
विरोध करने पर मारी गोली: एक मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे और आधार कार्ड से पैसे निकालने की बात कही. जिस पर दुकानदार ने कहा कि पहले दुकान खुल जाने दे तब पैसे मिल जाएंगे, तभी अपराधियों ने पैसे से भरा बैग दुकानदार से लूट लिया. दुकानदार ने बताया कि बैग में डेढ़ लाख के आसपास रुपये थे, जो बदमाशों ने उससे छीन लिए. जब इसका विरोध दुकानदार ने किया तो उन्होंने गोली मार दी.
"लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मुझे गोली मार दी, मैं घायल होकर वहीं गिर गया और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली में पैर में लगी है, आसपास के लोगों की मदद से मुझे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है."-ऋषि जयसवाल, वेस्टर्न यूनियन संचालक
24 घंटे में गोलीबारी की तीसरी घटना: बता दें कि पहली घटना बीती देर रात महराजगंज थाना क्षेत्र की है, जहां एक शख्स से मोबाइल छीनने के बाद उसको गोली मार दी गई. शख्स के उंगली में गोली लगी और उसका इलाज चल रहा है. दूसरी घटना बीती रात किला मोड़ दो नंबर अड्डा स्थित सिवान ग्लास हाउस की है. जहां दो की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. उधर तीसरी घटना आज सुबह 9 बजे के करीब की है, जब लूट के दौरान मैरवा में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. मैरवा में हुए वेस्टर्न यूनियन संचालक से लूट की बात से एसपी ने इनकार किया है.
पढ़ें-सिवान में अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचे शॉप वर्कर्स, वारदात CCTV में कैद