सिवान:बिहार के सिवान जिले में जहां एक तरफ चारों ओर दशहरा मूर्ति विसर्जन का कार्य चल रहा था, वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए हथियार के बल पर सब्जी व्यवसाई से लूटकी. बताया जाता है कि सब्जी व्यवसाई जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकरिया बाजार में अपना सब्जी का दुकान बंद कर रात के वक्त घर जा रहा था तभी आधा दर्जन अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर पैसों से भरा बैग लूट लिया, विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की.
ये भी पढ़ें:कूरियर कंपनी में लूटपाट, कर्मचारी के पेट पर पिस्टल रखकर तिजोरी से निकलवाए पैसे
फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम: सब्जी व्यवसाई मुमताज आलम सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का रहने वाला है. रोज की तरह वह देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा मोड़ पर पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने मुमताज आलम पर पिस्टल तान दी. पैसे छीनने के क्रम में तीन और अपराधी आ गए, सभी 6 अपराधियों ने मिलकर बंदूक की नोक पर पैसों से भरा बैग लूट लिया, विरोध करने पर व्यवसाई की पिटाई भी की. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. घटना को लेकर पीड़ित सब्जी व्यवसाई की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल मामला जांच का विषय है, जांच के बाद ही अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
" सब्जी व्यवसाई मुमताज आलम से साढ़े तीन लाख की लूट की गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है"-थानाध्यक्ष