सिवान : सिवान में पुलिस पर पथराव की घटना हुई है. शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बसन्तपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज में शराब माफिया दिलीप कुमार के यहां पिकअप से शराब उतरने की सूचना मिली थी. जैसे ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे गांव में कुछ लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
ये भी पढ़ें : Siwan News: फोन कर पुलिस को बुलाया और फिर कर दिया हमला, ड्राइवर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस पर हुआ पथराव : पथराव के बाद वहां भगदड़ मच गई और देखते ही देखते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालांकि शराब माफिया दिलीप साह को गिरफ्तार कर लिया गया. जिस समय शराब माफिया दिलीप साह पकड़ा गया, उसने काफी काफी शराब पी रखी थी. शराब माफिया को पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में कराया गया.
पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल : बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज निवासी दिलीप साह के घर पिकअप से शराब उतरने की सूचना पर पुलिस छापेमारी के लिए गई थी. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों की पहचान चौकीदार टुनटुन ,एएसआई विशाल कुमार के रूप में की गई. वहीं शराब माफिया दिलीप साह को रविवार दोपहर तक होश नहीं आया था. इसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है.
"हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी. जैसे ही हम लोग पहुंचे उधर से लोग पथराव करने लगे. जब तक हम लोग समझ पाते अंधेरा होने के कारण सारे लोग भागने में सफल रहे. फिलहाल किसी तरह से शराब के नशे में चूर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है."-अजीत कुमार, थानाध्यक्ष, बसन्तपुर थाना