सिवान:शराबबंदी वाले बिहार में शराब बरामदगी, बिक्री और तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार पुलिस पर भी शराब माफियाओं के साथ मिली भगत के आरोप लग चुके हैं. सिवान की एक घटना ने पुलिस को एक बार फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है.
पढ़ें-Buxar News: बक्सर में 40 लाख रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर
थाने से गायब हुई शराब लदी स्कॉर्पियो:मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र का है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एमएच नगर थाने की पुलिस ने शराब से लदी एक ब्लैक स्कोर्पियो को थाने तो लायी लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की और स्कोर्पियो को यूं ही छोड़ दिया. इस पूरे मामले में पैसे लेकर स्कोर्पियो छोड़ने की चर्चा जोरों पर है. पकड़ी गई स्कोर्पियो जिसका नम्बर DL4 CNB 2294 बताया जा रहा है.
पुलिस पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप: वहीं इस दौरान मामले को लेकर एमएच नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. दरअसल पिछले बुधवार की रात एमएच नगर थाने के बलेथरी व गांव स्थित पुल के पास से शराब से भरी काले रंग की स्कार्पियोको पुलिस ने बरामद किया था. लेकिन अगले ही दिन यानी गुरुवार को गाड़ी थाने से गायब मिली. उसके बाद से पुलिस पर मोटी रकम लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप लग रहा है.