सिवान:बिहार के सिवान में एक युवक की निर्मम हत्याका मामला सामने सामने आया है. हत्यारोपियों ने युवक के प्राइवेट पार्ट को काटने के बाद शव को पुल के नीचे फेंक दिया. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ब्रिज के पास का है. जहां युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने शव को देखकर स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान और राजद नेता हरेंद्र पटेल का जानकारी दी. मौके पर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
ये भी पढ़ें: 24 घंटे के अंदर सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग
सिवान में युवक की हत्या कर शव को फेंका: शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवक का सिर कुचला हुआ था. अपराधियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या करके शव को फेंका गया है. शव के पास से तीन मोबाइल का कवर, 10 का दो नोट और एक सिवान से बनारस का टिकट मिला है.
शव की पहचान में जुटी पुलिस:वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों की माने तो शव की पहचान छिपाने के लिए उसकी हत्या करके पागल का रूप दिया गया था. जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके. वहीं प्राइवेट पार्ट को काटने से स्थानीय लोगो ने प्रेम प्रसंग में हत्या की घटना से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि पुलिस प्रसाशन शव की पहचान कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.