सिवान: बिहार सिवान में गरीब परिवार की बच्चियों को दूसरे राज्य के अधेड़ उम्र के साथ शादीकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से की है. पुलिस ने छापेमारी कर दूल्हा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Siwan News : मां कर्ज नहीं लौटा पायी तो उसकी 11 वर्षीय बेटी से दो बच्चों के पिता ने रचाई शादी
सिवान में नाबालिग की जबरन शादी:बताया जाता है मुफ्फसिल थाना इलाके के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान के रहने वाले मुकेश पिता हीरालाल के साथ होनी थी. शादी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी. सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस उस स्थान पर जा पहुंची जहां पर विवाह होना था. यहां से शादी करने आये लोगों को दूल्हे के साथ पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि अरवल जिले की रहने वाली नाबालिग युवती की जबरन शादी कराई जा रही थी.
एक लाख में हुआ था सौदा:नाबालिग की शादी सिवान के खुरमाबाद निवासी राम अवतार बहला फुसला कर बड़े घर में शादी करवा रहा था. इसके एवज में उसने झांसा देकर एक लाख रुपये ले लिये. बताया जाता है कि दलाल राम अवतार नाबालिग का शादी जयपुर राजस्थान के बिलासपुर के रहने वाले मुकेश पिता हीरालाल से जबरन शादी कराई जा रही थी. तब तक इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते है मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाल विवाह रुकवाया और दूल्हा समेत कुल छह लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
'मुझे बेचा जा रहा था': पीड़िता नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि सिवान शहर के खुरमबाद के रहने वाले राम अवतार के द्वारा राजस्थान के मुकेश के साथ बिना बताए मेरी से जबरन शादी कराई जा रही थी. पीड़िता युवती ने बताया कि मेरी मां एक वकील के घर काम करती है. वहीं दलाल रामावतार आता-जाता था. उसने हमलोगों को बहला-फुसला कर यहां लाया और मेरी जबरन शादी कराई जा रही थी. हमलोग लड़के के बारे में कुछ नही जानते हैं. दलाल रामअवतार के द्वारा मेरी माँ से कहा गया कि लड़का के पास बहुत पैसा है. जहां जबरन शादी के बहाने मुझे बेचा जा रहा था.
"नाबालिग को बहला-फुसला कर शादी कराई जा रही थी. सूचना पर पहुंच कर जबरन विवाह रोका गया और दूल्हा समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-अरविन्द कुमार, मुफ्फसील थानाध्यक्ष