बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में ठिकेदार प्रतिनिधि पर फायरिंग, टेंडर विवाद में शिक्षक पर हमला कराने का आरोप - Bihar News

Firing In Siwan: बिहार के सिवान में फायरिंग की घटना सामने आई है. बिहार राज्य खाद्य निगम के ठेकेदार प्रतिनिधि पर गोलीबारी की गई है. इस घटना में ठेकेदार प्रतिनिधी ने किसी तरह अपनी जान बचायी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 6:23 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में ठेकेदार प्रतिनिधि पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. गोलीबारी का मामला जिले के निराला नगर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय का बताया जा रहा है. ठेकेदार प्रभुनाथ चौधरी का प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार तिवारी किसी काम से खाद्य निगम का कार्यालय गया था. इसी दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पिटाई शुरू कर दी इसके बाद गोलीबारी कर फरार हो गए.

भागकर बचायी जानः इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. गोली दुर्गेश कुमार तिवारी के कान के पास से गुजर गई. पीड़ित ने किसी तरह कार्यालय के अंदर भागकर मुख्य द्वार बंद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मारपीट से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

शिक्षक पर गोलीबारी का आरोपः पीड़ित दुर्गेश कुमार ने शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. उसने बताया कि आंदर थाना के भटकन नरेंद्रपुर शिक्षक के यहां 4 साल तक काम किया है. शिक्षक के यहां नौकरी छोड़कर टेंडर के लिए अप्लाई किया है, जिसका पुष्पेंद्र विरोध कर रहा है. कई बार टेंडर वापस लेने की धमकी भी दी है. पीड़ित ने बताया कि शिक्षक ने ही गोली चलवायी है. पुलिस पीड़ित से जानकारी लेने के बाद छानबीन में जुट गई है.

"मारपीट की सूचना मिली है. गोलीबारी की बात सामने आ रही है, लेकिन गोली का खोखा बरामद नहीं हुआ है और न ही कहीं से साक्षय मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. टेंडर का विवाद है."-सुदर्शन राम, नगर थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंःसिवान में वेस्टर्न यूनियन संचालक से लूट, दुकानदार को मारी गोली, 24 घंटे में तीसरी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details