बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Crime News: व्यवसायी पर गोलीबारी मामले में तीन अपराधी गिरफ़्तार, सद्दाम गिरोह का है सदस्य - सिवान सद्दाम गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

बड़हरिया बाजार में गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और कैश भी बरामद हुए हैं. बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. तीनों बदमाश कुख्यात सद्दाम गिरोह के सदस्य हैं. व्यवसायियों में दहशत फैलाने की नीयत से गोलीबारी की थी. पढ़ें, पूरी खबर.

Siwan Crime News
Siwan Crime News

By

Published : Jul 20, 2023, 9:59 PM IST

हथियार बरामद.

सिवानः बिहार के सिवान जिले के बड़हरिया बाजार में 14 जुलाई को अपराधियों ने एक व्यवसायी पर गोलीबारी की थी. इस घटना में एक 17 साल का बालक जख्मी हो गया था. आज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल, एक लोडेड कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, चरस 984 मिलीग्राम, एक मोटरसाइकिल और 6 लाख 15 हजार रुपए बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ेंः Siwan News: बड़हरिया बाजार में फायरिंग के विरोध में व्यवसायियों का सड़क जाम, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

गिरफ्तार अपराधियों के नामः गिरफ्तार किए गए अपराधियों में इसरार उल मियां उर्फ असरारुल हक पिता अनवर मियां अनवारूल, मालिक टोला बड़हरिया थाना का रहने वाला है. मुख्तार मियां का पुत्र रहीम हुसैन मोहम्मदपुर गोपालगंज का रहने वाला है. युसूफ मियां उर्फ ईद मोहम्मद का पुत्र शहजाद अहमद सराय थाना क्षेत्र का निवासी है. फिलहाल इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सद्दाम गिरोह का है सदस्यः अपराधियों की गिरफ्तारी बड़हरिया के तेतहली गांव में स्थित अजीजुल मियां के लीची के बागीचे से हुई है. ये सभी बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुख्यात सद्दाम गिरोह के सदस्य हैं. सद्दाम के इशारे पर ही बड़हरिया बाजार में व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपने एक अन्य सहयोगियों के साथ बीते 14 जुलाई को व्यवसायी पर गोली चलायी थी. पुलिस को इनके चौथे साथी की तलाश है.

इन घटनाओं में भी रहा है शामिलः गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. इसके अलावा 6 जुलाई को तुरकहा गोसाई टोला के जमीन कारोबारी राजेश यादव को गोली मारने में संलिप्तता स्वीकारी है. इसके अलावा गोपालगंज जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरोवर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लूट में भी ये लोग शामिल थे.

क्या था मामलाः बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार में 14 जुलाई को एक व्यवसायी पर गोलीबारी हुई थी. हादसे में व्यवसायी बच गया था लेकिन उनकी दुकान पर मौजूद एक 17 वर्षीय ग्राहक घायल हो गया था. जिसके बाद दो दिन तक लगातार बड़हरिया के व्यवसायीयों के द्वारा दुकानें बंद कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details