बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Siwan: महाराजगंज में मिठाई दुकानदार पर गोली चलायी, एक साल पूर्व हत्या मामले से जुड़ा है तार - सिवान में फायरिंग

सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में आज दिनदहाड़े मिष्ठान भंडार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing on sweets shopkeeper in Siwan ) की. प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पढ़िये, विस्तार से.

Firing In Siwan
Firing In Siwan.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 9:47 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में सोमवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक मिठाई दुकानदार पर गोलीबारी की. इस घटना में दुकानदार बाल बाल बच गया. बताया जाता है कि दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई. गोलीबारी के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Rais Khan Attack Case: रईस खान पर गोलीबारी मामला में फरार अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित मेन बाजार में मिठाई की दुकान है. गोलू मिष्ठान भंडार नामक दुकान के बाहर अचानक कुछ अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इसके बाद बाजार में भगदड़ मच गई. जिसको जहां जगह मिला वहीं छुप गया. दुकानदार ने भाग कर जान बचायी. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. गोलीबारी की घटना के संबंध में पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

"दिनदहाड़े महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में गोलू मिष्ठान भंडार पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है. वैसे पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी

एक साल पूर्व हुए हत्या मामले में आरोपीः पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि 23 अप्रैल 2022 को एक टेलर दुकान के मालिक खुर्शीद अंसारी के भाई हामिद अंसारी की हत्या हुई थी. जिसमें गोलू मिष्ठान भंडार के मालिक गोलू उसका भाई पंकज एवं नंदन कुमार अभियुक्त है. नंदन कुमार जमानत पर है. उसके दो भाई गोलू और पंकज जेल में बंद है. पुलिस 2022 की उस घटना से जोड़कर आज की फायरिंग मामले को देख रही है. फिलहाल जांच की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details