सिवान : बिहार के सिवान मेंहत्या और लूट का मामलासामने आया है. एक प्राइवेट कंपनी के फील्ड ऑफिसर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि फाइनेंस कर्मी से दो लाख रुपया भी लूटा गया था. वहीं लूट का विरोध करने पर ही फाइनेंस कर्मी को गोली मारी गई. इस कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर था. मृतक की पहचान नीरज कुमार पिता जवाहर प्रसाद जो डेरनी सुतीहार गांव थाना डेरनी, जिला सारण (छपरा) के निवासी के रूप में की गई है.
लूटपाट के दौरान मारी गोली : घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नीरज बुधवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सहबाजपुर में ग्रामिणों के साथ मीटिंग कर और पैसा वसूल कर वापस सिवान लौट रहा था. सिवान लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने सहबाजपुर-हबीवनगर के बीच नीरज कुमार को ओवरटेक कर घेर लिया और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे. इसका विरोध करने पर नीरज कुमार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी. इसके बाद पैसा और बाइक लूट कर फरार हो गए.
राहगीरों ने नीरज को सड़क किनारे गिरा पाया : कुछ देर बाद जब सड़क से राहगीर गुजर रहे थे. तब उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर गिरा हुआ है. राहगीर ने आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो उन लोगों को लगा कि यह व्यक्ति ठंडा लगने से गिर गया है. इसके बाद राहगीरों ने आसपास के लोगों को बुलाया और उसको उठाकर आग तपाने लगे. अंधेरे की वजह से वह कुछ समझ नहीं पाए.