बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में दो दिनों से लापता युवक का शव तालाब से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Dead body of youth

Dead Body Found In Siwan: सिवान में दो दिन से गायब युवक का शव तालाब से मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में युवक का मिला शव
सिवान में युवक का मिला शव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 4:42 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में दो दिन सेलापता युवक शव तालाबमें मिला है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र की है. युवक का शव रविवार को रूकुन्दीपुर के पास एक तालाब में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराई. मृतक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव के निवासी धनजंय सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गई. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.

सिवान में युवक का मिला शव: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रानीबाड़ी गांव के निवासी धनंजय सिंह का पुत्र कल शाम में महराजगंज में समान लाने के लिए घर से गया था. लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने फोन किया तो फोन भी बंद बताने लगा. परिजनों ने थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी ही थी. तभी आज रविवार को रूकुन्दीपुर के पास एक तालाब में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई.

युवक दो दिनों से था लापता:सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराई तो पता चला कि दो दिन पूर्व महराजगंज से जो युवक गायब हुए था. यह उसकी शव है. पुलिस शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. परिजन पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. फिलहाल मृतक के पिता ने बताया कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.

" दो दिनों से लापता युवक का शव तालाब से मिला है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. "-प्रवीण प्रभाकर, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें

सिवान में युवक का शव बरामद, राजनीतिक विवाद में हत्या की आशंका

सिवान में खून से लथपथ मिला युवक का शव, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details