सिवान:बिहार के सिवान में रेलकर्मी का शव संदिग्ध हालत में मिला है. कर्मचारी रविवार की शाम करीब छह बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद रूम से घूमने निकला था. रात भर से गायब था. सुबह उसकी लाश मिली. कर्मी की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें: Siwan Crime News: गुठनी में चौकीदार के मर्डर के आरोपी का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रेलवे फाटक से 100 मीटर की दूरी पर मिला शव : सिवान जिले के दरौंदा थाना के रेलवे फाटक से महज 100 मीटर की दूरी पर एनएच 531 के किनारे संदिग्ध अवस्था में गेटमैन का शव बरामद हुआ है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक दरौंदा-महाराजगंज में गेट नम्बर 78 पर गेटमैन के पद पर कार्यरत था. मृतक की पहचान सारण के अवतारनगर थाना क्षेत्र के छोटका झऊँआ गांव निवासी 60 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई है.
हत्या की आशंका:घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वो रूम से घूमने निकले थे. रात होने के बाद वह घर नहीं पहुंचे. उनकी शव मिलने की सूचना सोमवार को सुबह मिली. परिजन दौड़े भागे मौके पर पहुंचे. शव देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है.
"सड़क दुर्घटना जैसा लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा."-प्रवीण प्रभाकर, थाना प्रभारी, दरौंदा