बिहार

bihar

Siwan News: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला छात्रा का शव, ग्रामीणों ने जताई गोली मारकर हत्या की आशंका

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 8:16 AM IST

सिवान में संदिग्ध अवस्था में छात्रा का शव (Dead Body Of Girl Student In Siwan) मिलने से सनसनी फैल गई है. रेलवे ट्रैक से पुलिस ने शव बरामद किया है. वहीं, ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

सिवान: बिहार के सिवान में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में छात्रा का शव मिला है. घटना साराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव के पास की है. जहां रेलवे ट्रैक किनारे एक छात्रा का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. शव की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी के रूप में हुई है. वो इस्लामिया कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें-Siwan News: सिवान में शव मिलने से सनसनी, पहचान करने में जुटी पुलिस

हत्या या दुर्घटना: वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों की नजर अचानक पड़े शव पर गई. नजदीक जाकर देखा तो एक लड़की का शव खून से लथपथ था. धीरे-धीरे वहां आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उसके सर में गहरी चोट है. जिससे लग रहा है कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया है.

कैसे हुई छात्रा की मौत: कुछ ग्रामीणों का यह कहना है वो कि ट्रेन से घर जा रही होगी और उसे समय गिरने से उसके सर में चोट आई है और उसकी मौत हो गई है. घटना की सूचना पर वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि इसकी हत्या की गई है या ट्रेन से गिरने से मौत हुई है.

"इस छात्रा की मौत कैसे हुई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है. यह तो जांच का विषय है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा कि यह हत्या है या दुर्घटना से मौत हुई है."-श्रीनिवास यादव, जिला अध्यक्ष, वीआईपी

क्या कहते है थानाध्यक्ष:बता दें कि इस्लामिया कॉलेज की छात्रा का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि लग रहा है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आवेदन के हिसाब से आगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

"गोली लगने से मौत नहीं हुई है क्योंकि की गोली लगने से उसका घाव नजर आता है. फिलहाल ट्रेन से गिरकर मौत का मामला लग रहा है. आवेदन के हिसाब से आगे की जांच शुरू कर दी गई है." -उपेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, साराय ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details