सिवानः बिहार के सिवान में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सुबह-सुबह सड़क किनारे पड़ा ट्रॉली बैग से शव बरामद (Dead body found in Siwan) किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, बैग में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. हर ओर एक ही चर्चा है कि आखिर बैग में शव डालकर किसने सड़क किनारे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंःNalanda Murder News: युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मजदूरी कर चलाता था घर
सिवान में जमीन कारोबारी की हत्या :घटना जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. शव 60 वर्षीय वृद्ध का है, जिसकी पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधवपुर निवासी हरे कृष्ण तिवारी के रूप में हुई. हरे कृष्ण तिवारी जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे. मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.