सिवानः बिहार के सिवान में लूट के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आया है. एक महिला सीएसपी कर्मी को गोली मारी गई है. इस दौरान अपराधी करीब एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. गोली लगने से जख्मी महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःBuxar Bank Loot : बक्सर में 19 लाख की बैंक डकैती, CCTV में हथियारों से लैस दिखे बदमाश
बिशनपुर गांव की घटनाः घटना जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत स्थित बिशनपुर गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में तीन की संख्या में अपराधी लूटपाट करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान महिला कर्मी ने विरोध किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद अपराधी सीएसपी कार्यालय से एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिसः जख्मी महिला कर्मी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी मोलादीन साईं की पुत्री शबनम खातून के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को रोज की तरह शबनम सीएसपी कार्यालय में काम कर रही थी. इसी दौरान अपराधी आए और लूटपाट करने लगे. विरोध पर फायरिंग की, जिसमें महिला कर्मी जख्मी हो गई. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस छीनबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कही है.
"घटना की जानकारी मिली है. तीन की संख्या में अपराधी आए थे. 20 से 22 हजार की लूट हो सकती है. महिला बताएगी इसके बाद कन्फर्म होगा कि कितनी की लूट हुई है. गोली मारकर अपराधियों ने महिला को घायल कर दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है." -कैप्टन शहनवाज हुसैन, थाना प्रभारी, सिसवन थाना