सिवान:बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल दुकानदार को गोली मार दी. घायल व्यवसायी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अदमा पुर गांव निवासी सौरभ सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौरभ सिंह रघुनाथपुर बाजार स्थित अपनी दुकान में बैठे थे, तभी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Siwan Crime : लूटपाट में नाकाम बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली..
व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग:आसपास के दुकानदारों के मुताबिक अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपराधी आए और गोलीबारी शुरू कर दी. फायरिंग में सौरभ सिंह बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
गोलीबारी की वजह स्पष्ट नहीं:वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. व्यवसायी वर्ग इस गोलीबारी से दहशत में हैं. हालांकि गोलीबारी किन कारणों से हुई है, अभी तक इसकी स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है. रघुनाथपुर थाना प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
"रघुनाथपुर बाजार में गोलीबारी की सूचना आई थी. मौके पर जाने के बाद पता चला कि मोटरसाइकिल दुकानदार को गोली लगी है. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो अपराधी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग गांव में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे"- तनवीर आलम, थाना प्रभारी, रघुनाथपुर थाना