सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र में व्यवसायी से रंगदारी की मांगने के आरोप में फरार वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीतीश सिंह पिता पृथ्वीनाथ सिंह के रूप में की गई. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव का रहने वाला है. अपराधी के पास मैरवा थाना कांड में प्रयुक्त रिवाल्वर और 09 एमएम की 2 गोली बरामद किया गया है.
सिवान में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नीतीश सिंह दर्जनों व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर चुका है. उसने पेट्रोल पम्प के संचालक मुकेश यादव, बका मोड़ स्थित स्वर्ण व्यवसायी मनीष सोनी से रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाया था. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने बंला मोड के कपड़ा व्यवसायी अजय सिंह के दुकान पर फायरिंग करते हुए रंगदारी की मांग की थी. पुलिस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.
हथियार और कारतूस बरामद: पुलिस ने बताया कि नौतन बाजार के स्टूडिया संचालक विशाल कुमार, स्वर्ण व्यवसायी लोकनाथ शर्मा और बाजार के श्रीराम डाईग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक मंटू कुमार से रंगदारी की मांग कर जान से मारने की धमकी दी थी. वह दर्ज काडों में फरार चल रहा था. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी गिरफ्तारी से कई गंभीर कांडों का खुलासा हुआ है. नीतीश सिंह का पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वह मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सक्रिय रहकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.