बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंगदारी मांगने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद

Siwan Police Arrested Criminals: पुलिस ने शहर के व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने के मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस दर्जनों व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार कारतूस बरामद किया गया है. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
सिवान में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 10:23 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र में व्यवसायी से रंगदारी की मांगने के आरोप में फरार वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीतीश सिंह पिता पृथ्वीनाथ सिंह के रूप में की गई. वह मुफ‌स्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव का रहने वाला है. अपराधी के पास मैरवा थाना कांड में प्रयुक्त रिवाल्वर और 09 एमएम की 2 गोली बरामद किया गया है.

सिवान में रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नीतीश सिंह दर्जनों व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर चुका है. उसने पेट्रोल पम्प के संचालक मुकेश यादव, बका मोड़ स्थित स्वर्ण व्यवसायी मनीष सोनी से रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाया था. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने बंला मोड के कपड़ा व्यवसायी अजय सिंह के दुकान पर फायरिंग करते हुए रंगदारी की मांग की थी. पुलिस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी.

हथियार और कारतूस बरामद: पुलिस ने बताया कि नौतन बाजार के स्टूडिया संचालक विशाल कुमार, स्वर्ण व्यवसायी लोकनाथ शर्मा और बाजार के श्रीराम डाईग्नोस्टिक सेन्टर के संचालक मंटू कुमार से रंगदारी की मांग कर जान से मारने की धमकी दी थी. वह दर्ज काडों में फरार चल रहा था. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनकी गिरफ्तारी से कई गंभीर कांडों का खुलासा हुआ है. नीतीश सिंह का पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वह मैरवा एवं नौतन थाना क्षेत्र अन्तर्गत सक्रिय रहकर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें

Siwan Crime : सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

रिटायर्ड BDO से मांगी थी रंगदारी, सिवान पुलिस ने हथियार के साथ 3 को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details