सिवान : बिहार के सिवान में दो अखाड़ों के बीच झड़प में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, महावीरी जुलूस के दौरान विवाद में युवक की मौत हो गई. शनिवार की देर शाम निकले महावीर अखाड़ा में दो पक्ष आपस में उलझ गए. देखते ही देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया. इसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. यह घटना पोस्ट ऑफिस के सामने की है.
ये भी पढ़ें : सिवान में महावीरी मेला : दो गुटों के बीच पथराव, 20 गिरफ्तार, 35 पर एफआईआर
दो अखाड़ों के बीच हो गई झड़प : जब महावीरी अखाड़ा का जुलूस प्रशासन की देखरेख में तो रात के करीब 10 बजे के आसपास एक युवक अखाड़ा नंबर 8 कंधवारा से निकलकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. इसी दौरान अखाडा का शहर के रजिस्ट्री कचहरी के पास तुरहा टोली में अखाडा नम्बर दो से मिलन हो गया. इसी दौरान दोनों अखाड़ा के कुछ युवकों के बीच विवाद होने लगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि विवाद के बाद एक युवक को कुछ लोग कंधवारा से खींचकर पोस्ट ऑफिस के पास ले गए और वहां चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत : घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन घायल के परिजन निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने लेकर चले गए और देर रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. मृतक पहचान नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर तुरहा टोली निवासी रमेश साह गोंड के बेटे विकास कुमार साह (21) के रूप में हुई है.
छुट्टी में घर आया था युवक : परिजनों ने बताया कि मृतक विकास कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और वह रक्षाबंधन पर अपने घर आया था. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक दो दिन में फिर अपने काम पर दिल्ली जाने वाला था. तब तक बीती देर रात उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गयी है और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.