सिवानःजिला के गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिम टड़वा गांव के पोखरा के पास से एक शव बरामद किया गया. मृत व्यक्ति की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के पश्चिम टड़वा गांव का निवासी विसुन साहनी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक गुठनी निवासी चौकीदार विशुनदेव सिंह की हत्या का आरोपी था. घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः Heat Wave in Siwan: सिवान में हीट वेव से दारोगा की मौत, 10 दिन पहले ही ज्वॉइन की थी ड्यूटी
"टड़वा गांव में एक शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है"- फिरोज आलम, सिवान सदर एसडीपीओ
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः मिली जानकारी के अनुसार विसुन सहनी रात में कहीं बाहर गया था. देर रात तक वही नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन भी की लेकि पता नहीं चला. सुबह कुछ लोगों ने पोखर के पास उसका शव देखा. शव मिलते ही घर में चीख पुकार मच गयी. परिजन गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
चार साल पहले हुई थी चौकीदार की हत्याः 4 साल पहले गुठनी थाना के चौकीदार विशुनदेव सिंह का शव नदी में मिला था. शव को एसिड से जलाया गया प्रतीत हो रहा था. चौकीदार की आंखें नुकीली चीज से फोड़ दी गई थी. चौकीदार हत्या मामले में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. आरोपी विसुन साहनी फरार चल रहा था. इसी बीच आरोपी विसुन साहनी की भी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.