सिवान:बिहार के सिवानमें दिनदहाड़े बंधन बैंककर्मी से लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. 5 अपराधी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 6 हजार नगद, काला रंग का एक बैग और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Siwan News: बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
सिवान में बंधन बैंक कर्मी से लूटकांड का खुलासा: सिवान में बंधन बैंककर्मी से लूटकांड का एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने खुलासा किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 26 जुलाई दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा बंधन बैंक कर्मी अजय कुमार बैठा से लूटपाट की थी. बैंककर्मी पचरुखी अपने ब्रान्च पर जा रहा था. तभी पचरुखी चांदपुर गांव के पास लूटपाट के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने टैब, मोबाइल और 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे.
पांच अपराधी फरार: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से अनुसंधान करते हुए एक सप्ताह के अंदर कांड का उद्भेदन कर दिया गया. घटना में संयुक्त अपराधियों को अवैध हथियार, गोली और नगद रुपया व मोबाइल के साथ दो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है. अभी भी इसमें कुल पांच अपराधी फरार चल रहे हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद : दोनों पकड़े गए अपराधियों की पहचान सोनू कुमार सिंह पिता शेषनाथ सिंह और सोनू कुमार पिता स्वर्गीय वशिष्ठ के रूप में की गई है. दोनों दरौंदा थाना सिवान का रहने वाला है. इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 6 हजार नगद, काला रंग का एक बैग और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.