बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan Triple Murder Case: हत्याकांड में फरार नसरू मियां गिरफ्तार, अयूब खान गिरोह का है सदस्य - अयूब खान गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

सिवान ट्रीपल हत्याकांड में फरार नसरू मियां गिरफ्तार हो गया है. इस मामले में अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जबकि 4 अन्य आरोपियों की तालाश जारी है.

हत्याकांड में फरार नसरू मियां गिरफ्तार
हत्याकांड में फरार नसरू मियां गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 4:31 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान ट्रीपल हत्याकांड में फरार नसरू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिवान एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व मेंट्रिपल हत्याकांड में फरार चल रहे नसरू मियां को बीदुरती हाता में स्थित उसके से घर गिरफ्तार किया गया. खान ब्रदर्स का अयूब खान इस मामले में पहले ही जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ेंःSiwan Triple Murder Case: फरार आरोपी जिम्मी के घर की कुर्की का आदेश, पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर

घर पर छापेमारी कर किया गया गिरफ्तारः बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने की पुलिस और सीवान एसडीपीओ फिरोज आलम के नेतृत्व में ट्रिपल हत्याकांड में फरार चल रहे नसरू मियां के बीदुरती हाता के उसके घर छापेमारी की गई, तभी पुलिस को देखते ही वो भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा को गिरफ्तार कर लिया.

जेल में बंद है अयूब खान: आपको बता दें कि बीते कुछ माह पहले तीन व्यक्तियों की रहस्यम ढंग से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में खान ब्रदर्स के बड़े भाई अयूब खान पहले से ही जेल में बंद हैं. कुछ दिन पहले शुक्ला टोली निवासी जिम्मी मियां को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

क्या है पूरा हत्या का मामला: आपको बता दें कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन व्यक्ति अंशु कुमार, परमेंद्र यादव, विशाल सिंह की रहस्यम ढंग से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी, पुलिसिया जांच में हत्या की बात सामने आई थी और खान ब्रदर्स के बड़े भाई अयूब खान समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ था.

क्या कहते हैं एसडीपीओःसिवान एसडीपीओ फिरोज आलम ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ट्रिपल हत्याकांड में फरार नसरू को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. चार अपराधी अभी भी फरार हैं, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

"नसरू मियां को उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. काफी दिनों से फरार था. इस घटना के दो आरोपी पहले ही जेल में हैं कुल तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. चार अन्य आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. छापोमारी चल रही है"-फिरोज आलम, एसडीपीओ

Last Updated : Jun 26, 2023, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details