बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: हथियार के बल पर CSP संचालक से 1 लाख की लूट, बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - सीएसपी संचालक से 1 लाख 13 हजार की लूट

सिवान में सीएसपी संचालक से 1 लाख 13 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में सीएसपी संचालक से लूट
सिवान में सीएसपी संचालक से लूट

By

Published : Jul 13, 2023, 7:09 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 13 हजार रुपये की लूट घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना बीती देर रात महाराजगंज थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के भगौछा गांव के पास दो बाइक पर चार की संख्या में अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें-Loot In Siwan: सिवान में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, 15 लाख के जेवर सहित 2 लाख कैश ले उड़े

हथियार के बल पर घटना को दिया अंजाम: पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार सीएसपी संचालक भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा से लौट रहा था. मनीष कुमार और उसका साथी मोतीलाल कुमार महाराजगंज के चकमीरा गांव से बाइक से महाराजगंज लौट रहे थे. उसी समय भगौछा मोड़ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले तो आगे से घेर लिया फिर हथियार कनपटी पर सटाकर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: बता दें कि सीएसपी संचालक मनीष कुमार और मोतीलाल कुमार चक मिरा गांव से महाराजगंज लौट रहे थे. तभी बीती देर रात अपराधियों ने हथियार कनपटी पर सटा कर पैसे से भरा बैग ले लिया. जिसमें 1 लाख 13 हजार रुपये बताए जा रहे हैं. वहीं टैब, सैमसंग मोबाइल, बॉयोमेट्रिक और तीन लेजर भी उस बैग के साथ लेकर चले गए. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिली है. जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

"सीएसपी संचालक से लूट की सूचना मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है. बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. 1 लाख 13 हजार रुपये के साथ टैब, सैमसंग मोबाइल, बॉयोमेट्रिक और तीन लेजर की भी लूट की गई है."-प्रमोद कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details