सिवान: बिहार के सिवान में लूट, हत्या और डकैती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव का है. जहां 3 की संख्या में पहुंचे हथियार बंद अपराधियों ने बैंककर्मी से 1 लाख 20 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. बंधन बैंक कर्मी की पहचान सौरभ कुमार के रूप में की गई. वह रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में पैसा वसूलने और मीटिंग करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:सिवान : बंधन बैंक से 2 लाख 82 हजार की लूट, 6 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
सिवान में बंधन बैंककर्मी ले लूट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंककर्मी सौरभ कुमार रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में पैसा वसूलने के लिए गया हुआ था. सौरभ कई गांवों से एक लाख 20 हजार रुपये कलेक्शन कर रघुनाथपुर बाजार स्थित बंधन बैंक में जा रहे थे. तभी नेवारी मोड़ के पास एक बाइक सवार नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर उन्हें घेर लिया. तीनों अपराधियों ने बाइक रुकवा कर हथियार के बलपर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैंक कर्मी ने फौरन इसकी जानकारी बैंक को दी.
"हमेशा की तरह पैसा वसूल कर नेवारी मोड़ के रास्ते रघुनाथपुर जा रहे थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक रोककर 1 लाख 20 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये."-सौरभ कुमार, बंधन बैंककर्मी
"बंधन बैंककर्मी से लूट की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है."-तनवीर आलम, रघुनाथपुर थाना प्रभारी
जांच में जुटी पुलिस:बैंक कर्मी ने फौरन इसकी जानकारी बैंक को दी. बैंक के अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर, बैंककर्मी से लूट की घटना की जानकारी पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.