बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में CPI(ML) ने निकाला विरोध मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जिले में भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सराकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Siwan
किसान आंदोलन के समर्थन में CPI(ML) ने निकाला विरोध मार्च

By

Published : Feb 6, 2021, 5:51 PM IST

सिवान: किसान अंदोलन के समर्थन में आज देशभर में चक्का जाम किया जा रहा है. इसके समर्थन में सिवान जिले के दरौंदा में भी भाकपा(माले) ने विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानूनों के रद्द करने की भी मांग की.

मोदी सरकार तनाशाह की तरह कर रही है व्यवहार
वहीं, इस मौके पर मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) नेता जयशंकर पंडित ने कहा कि आज दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे भारत को 12 बजे से 3 बजे तक बंद करने का आह्वान किया था. जिसको लेकर दरौंदा में भी मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तनाशाह की तरह व्यवहार कर रही है. अंदोलन को दाबने के लिए पानी-लाइट तक काट दिया है. लेकिन उसके बाद भी आंदोलन नहीं दबा, तो किसानों को रोकने के लिए कटीलें तार से घेरा और कील लगाई जा रही हैं. इस तरह की शुरक्षा तो हिंदुस्तान पाकिस्तान के बॉडर पर भी नहीं है.

यह भी पढ़े:गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
जयशंकर पंडित ने कहा कि सरकार जिस तरह से किसानों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है वह कहीं से सही नहीं है. वहीं, इस मौके पर भाकपा(माले) के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details