बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट की कार्रवाई - सराय ओपी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह

Siwan News: सिवान में थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है. बताया गया कि कोर्ट की बात का अनुपालन नहीं करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

सीवान थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सीवान थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 11:27 AM IST

सिवान:सिवान में कोर्ट ने थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सराय ओपी थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के खिलाफ उस वक्त गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया, जब कोर्ट द्वारा पिछले कई माह से उनसे एक केस में बार-बार केस डायरी की डिमांड की जा रही थी, लेकिन वह न तो डायरी प्रस्तुत कर रहे थे और न ही न्यायालय में हाजिर हो रहे थे.

थाना प्रभारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: कोर्ट की बात नहीं सुनने पर बाध्य होकर कोर्ट ने सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को एक आदेश की प्रति भेजते हुए सराय ओपी थाना प्रभारी सह उस केस के आईओ उपेंद्र सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए यह आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार कर केस डायरी के साथ पेश करें.

क्या है पूरा मामला?:दरअसल सिवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी निवासी मो. अली नामक व्यक्ति को जुलाई माह में अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से गोली मारी गई थी. लेकिन गोली हांथ में लगी थी, जिसके बाद मो. अली ने इस्माईल शहीद निवासी सुबुकतार खातून समेत कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. उसी में 23 जुलाई 2023 को सुबुकतार खातून ने अपनी जमानत कर लिए अर्जी दाखिल की थी.

14 दिसंबर को वारंट जारी: उस वक्त उपेंद्र सिंह उस केस के आईओ थे, उसी में कोर्ट के द्वरा कई बार जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए, केस डायरी की मांग की थी. और उपेन्द्र सिंह को भी हाजिर होने का आदेश पारित हुआ लेकिन उन्होंने कोर्ट की बातों को दरकिनार कर दिया और उपलब्ध कराना जरूरी नहीं समझा. इस प्रक्रिया में लगभग 5 माह का समय लग गया, जब 14 दिसंबर को फिर सुनवाई हुई तो जिला एंव सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

पढ़ें:बिहार की सीमा पर नक्सलियों की टोह में जुटी गिरिडीह पुलिस, खंगाला जा रहा है चप्पा-चप्पा

Last Updated : Dec 15, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details