सिवानः राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है. पूरे सूबे में एक तरफ मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और दूसरी तरफ राज्य के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. जिससे परीक्षा संबंधी कई कार्यों में बाधा हो रही है.
तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
सिवान में भी नियोजित एवं प्राथमिक शिक्षक अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर बैठे हैं. बिहार राज्य शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले ये शिक्षक शहर के गांधी मैदान के अलावा प्रखंड स्थित बीआरसी में भी धरना दे रहे हैं.
10 हजार से ज्यादा शिक्षक हड़ताल पर
शिक्षकों का दावा है कि जिले में करीब 10 हजार से ज्यादा शिक्षक इस मैट्रिक की परीक्षा से खुद को अलग रखकर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल पर गए शिक्षकों की प्रमुख मांगे ये हैं:
- समान काम समान वेतन लागू हो
- समान सेवाशर्त-पुरानी पेंशन योजना
- बिना शर्त अनुकम्पा का लाभ मिले
- सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष हो
- शिक्षक को मिले स्थानांतरण की सुविधा
- जीपीएफ की सुविधा दी जाए
ये भी पढ़ेंःपटना: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 116 छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित
'अनिश्चितकालीन चलेगा धरना'
धरना पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलेगा. सरकार को शिक्षकों से बात करनी चाहिए और उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए.