बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: कोरोना फाइटर्स को स्थानीय लोगों ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित - corona fighters honored in siwan

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जिले में ही मिले हैं. इसी कारण से पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है. वहीं, ऐसे समय में काम करने वाले कोरोना फाइटरों को जिले के लोगों ने सम्मानित किया है.

सिवान
सिवान

By

Published : Apr 16, 2020, 9:21 PM IST

सीवान:जिले में कोरोना के मरीज पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मिले हैं. जिससे स्थानीय पुलिस-प्रशासन की चुनौती काफी बढ़ गई है. जिला प्रशासन फाइटर्स बनकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी कारण से जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें सम्मानित किया.

मैरवा प्रखंड के पुरानी बाजार में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और कोरोना के खिलाफ जंग में काम कर अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ पुलिस बल को पुरानी बाजार के लोगों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

पुलिस को किया गया सम्मानित

कोरोना फाइटर के रूप में कर रहे हैं काम
जहां लोग कोविड-19 को लेकर लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं, हमारी बचाव और सुरक्षा के लिए ये अधिकारी और पुलिस बल फाइटर्स की तरह काम कर रहे हैं.

कोरोना महामारी के समय काम करने वाले सम्मानित

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
बता दें कि सीवान कोरोना हॉटस्पाट के रूप में बन गया है. यहां राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिले हैं. जिले के एक ही परिवार से 23 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सीवान में पॉजिटिव केस की संख्या 29 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details