सीवान:जिले में कोरोना के मरीज पूरे बिहार में सबसे ज्यादा मिले हैं. जिससे स्थानीय पुलिस-प्रशासन की चुनौती काफी बढ़ गई है. जिला प्रशासन फाइटर्स बनकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसी कारण से जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें सम्मानित किया.
मैरवा प्रखंड के पुरानी बाजार में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और कोरोना के खिलाफ जंग में काम कर अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ पुलिस बल को पुरानी बाजार के लोगों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.