सिवानःबिहार के सिवान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमालगाने को लेकर भाकपा माले और जिला प्रशासन के बीच तनाव का माहौल हो गया है. विवाद को बढ़ते देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती करते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है. हालांकि भाकपा माले के नेता लगातार डटे हुए हैं.
असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था चबूतराः मामला जिले के दरौली प्रखंड परिसर का बताया जा रहा है. दरअसल, भाकपा माले की ओर से उक्त स्थल पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लिए चबूतरा बनाया गया था, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया था. 6 दिसंबर को अंबेडकर की पुण्यतिथि पर प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. बुधवार को जैसी ही भाकपा माले प्रतिमा लगाने के लिए पहुंचा, जिला प्रशासन की ओर से रोक दिया गया.
बिना अनुमति प्रतिमा लगाने की कोशिशः सिवान एसडीपीओ सुनील कुमार की ओर से प्रखंड में चार किमी की परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया. इस दौरान उक्त क्षेत्र में किसी भी पार्टी के द्वारा कोई जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित की जा रही थी. इसलिए इसपर रोक लगा दिया गया है. भाकपा माले की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. 5 दिसंबर सुबह 5 बजे से 6 दिसंबर के रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगा.