सिवान: कोरोना के बीच जिले में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. भगवानपुर प्रखंड हसनपुरा गांव में पिछले कई दिनों से बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. वहां के लोग गांव छोड़कर सड़क किनारे बसने को मजबूर हैं.
सिवान: बाढ़ से जीवन बेहाल, कम्यूनिटी किचन के भरोसे कट रही है जिंदगी
सिवान में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए लगातार राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. जिले में कम्युनिटी किचन का आयोजन किया जा रहा है.
बाढ़ के प्रकोप के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ पीड़ित किसी तरह अपनी रोजमर्रा के जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. लेकिन समस्या इतनी अधिक है कि जीवन चलाना पूरी तरह से मुश्किल हो गया है.
प्रशासन कर रहा हर संभव मदद
तमाम परेशानियों के बीच राहत की यह खबर यह है कि ग्रामीणों के खाने-पीने की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने वहां कम्युनिटी किचन का आयोजन किया है. जहां पीड़ितों को दो टाइम का भोजन मुफ्त में दिया जा रहा है. हालांकि, बच्चों के लिए दूध की दिक्कत हो रही है. इसके अलावा महिलाओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.