बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक शिक्षक पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

सिवान में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताये जाते हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

killing-his-wife-for-dowry
killing-his-wife-for-dowry

By

Published : Sep 7, 2021, 10:58 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) में शादी के महज 3 महीने में ही एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या (Murder for Dowry) करने का मामला प्रकाश में आया है. नवविवाहिता की हत्या का आरोप उसके कोचिंग संचालक शिक्षक पति और ससुराल वालों पर लगा है. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिवान में 2 युवकों का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मांझवा गांव की है. इस गांव के राज नारायण यादव के पुत्र धनंजय यादव की पत्नी नीरज देवी का शव बरामद हुआ है. नीरज कोचिंग संचालक शिक्षक है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के फर्छुआ गांव निवासी गंगा सागर ने अपनी बेटी की शादी 7 मई 2021 को बड़े ही धूमधाम से शिक्षक धनंजय यादव से की थी.

ये भी पढ़ें:चांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही लड़की के पति और उसके ससुराल वालों के द्वारा पैसों की मांग की जाने लगी. पैसे नहीं देने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार की देर शाम मांझवा गांव से उनके एक जानने वाले ने फोन बताया कि उनकी बेटी नीरज की उसके पति और ससुराल वालों ने पीटकर कर हत्या कर दी है. शव को जलाने के लिए ले जा रहे हैं.

यह सूचना मिलते ही हम सभी वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. ससुराल वालों सभी फरार हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय गया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: सिवान में इंसान के जान की कीमत एक प्लेट खाने से सस्ता, पैसे मांगने पर हुई थी होटल मालिक की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details