बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: चुनाव के मद्देनजर सीओ ने की वाहनों की जांच - चुनाव को लेकर वाहन जांच

सिवान में सीओ ने चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की. तलाशी के दौरान अगर कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

a
a

By

Published : Oct 6, 2020, 9:13 PM IST

सिवान (भगवानपुर प्रखंड):बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने शहर में गाड़ियों की चेकिंग बढ़ा दी है. ताकि किसी भी सूरत में चुनाव स्वच्छ वातावरण में कराया जा सके.


चुनाव के मौसम में अक्सर यह देखा जाता है कि लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जाता है. लिहाजा पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है . और कार्रवाई कर रही है.

गाड़ियों की हुई चेकिंग
मंगलवार को भगवानपुर प्रखंड में अंचल अधिकारियों ने गाड़ियों की तलाशी ली. अपनी देखरेख में गाड़ियों की चेकिंग की. हालांकि चेकिंग के दौरान किसी को कोई असुविधा ना हो, उसका भी ख्याल रखा गया.

क्या कहते हैं सीओ
अंचलाधिकारी योगेश दास ने बताया की डीएम के आदेश के अनुसार गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. तलाशी के दौरान अगर कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जहां तक नगद रुपये की बात है इस पर अंचलाधिकारी ने कहा कि 50 हजार रुपया तक ले जाने की अनुमति है. उससे अधिक रुपये अगर मिलते हैं तो, उसकी सफाई देनी पड़ेगी. ऐसा नहीं करने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details