सीवान:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते योगी ने कांग्रेस और राजद पर सियासी हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने जहां देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया. वहीं, राजद ने जिले में बाहुबलियों को संरक्षण देने का काम किया था. लेकिन एनडीए की सरकार आने के बाद सीएम नीतीश ने सीवान ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के बाहुबलियों को जेल भेजने का काम किया.
'विकास की ओर अग्रसर बिहार'
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार लगातार विकास की तरफ बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में राज्य में कई विकास योजनाएं चलाई गई हैं. जिसका फायदा राज्य की जनता को मिल रहा है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए हर योजना की शुरुआत लगभग प्रदेश से ही हुई है.