सिवान(रघुनाथपुर):बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने जिले की दो जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. पहली सभा उन्होंने जीरादेई विधानसभा के मैरवा में और दूसरी सभा उन्होंने सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में की. यहां से एनडीए प्रत्याशी राजेश्वर चौहान जेडीयू से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
CM नीतीश की लोगों से अपील- बिहार को और आगे ले जाना है तो फिर से बनाएं NDA सरकार - Chief Minister Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में सबसे पहले जाप के प्रत्याशी विक्रम कुंवर की तारीफ की. कुंवर ने जेडीयू के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए अराजकता की भी खूब चर्चा की.सीएम ने एनडीए सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.
लालू राबड़ी शासनकाल पर हमला
रघुनाथपुर की चुनावी रैली में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर उतरते ही उसे देखने के लिए भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हुए. इस मौके पर सिवान की सांसद कविता सिंह भी मौजूद थी. उन्होंने जमकर आरजेडी पर निशाना साधा. साथ ही लालू राबड़ी शासनकाल पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.
'फिर एनडीए की सरकार'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में सबसे पहले जाप के प्रत्याशी विक्रम कुंवर की तारीफ की. कुंवर ने जेडीयू के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया है. मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए अराजकता की भी खूब चर्चा की.सीएम ने एनडीए सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर बिहार को और आगे ले जाना है तो फिर से एनडीए की सरकार बनाएं.