सिवान:नगर परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शहरी 'गली नाली पक्कीकरण' निश्चय योजना की शुरुआत की गई. इस मौके पर सिवान के नगर परिषद में भी मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को देखने के लिए मौजूद रहे. इसके साथ ही जिले के तमाम आला अधिकारी और नगर परिषद के कई कर्मी मौजूद रहे.
सिवान: कोरोना के बीच चुनाव की तैयारी, CM नीतीश ने VC के माध्यम से की कई योजनाओं की शुरुआत - बिहार विधानसभा
सिवान में सीएम नीतीश कुमार ने वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. जिसे देखने और सुनने के लिए सिवान के नगर परिषद में अधिकारी के अलावा कर्मचारी भी मौजूद रहे.
कई योजनाओं की शुरुआत
बिहार विधानसभा 2020 की तारीख की घोषणा कभी भी हो सकती है. तारिख की घोषणा के बाद बिहार में आचार संहिता लागू हो जाएगा. इसलिए सरकार की ओर से लागू सारी योजनाओं को घरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है. जिसको लेकर ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की. विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. हालांकि, नगर वासियों को शुद्ध पेयजल महत्वकांक्षी योजना पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है. इसके बावजूद भी योजना की शुरुआत कर दी गई.
चुनाव की तैयारी बड़ी चुनौती
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. जिसको लेकर सभी राजिनितिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है. वहीं, दूसरी तरह पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव कराना सरकार और जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. बहरहाल चुनाव को लेकर राजनितिक हलचल तेज हो गई है.