बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, बोले- महिलाओं को शिक्षित करने से ही कम होगा प्रजनन दर

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देने का प्रयास किया है. हमने तय कर लिया है कि हरेक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करेंगे. इस क्रम में 6000 विद्यालयों की स्थापना हो गई है.

सिवान
सिवान

By

Published : Dec 5, 2019, 8:47 PM IST

सिवान:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान सिवान पहुंचे. यहां उन्होंने भागवानपुर प्रखंड स्थित बहियारा में आयोजित जागरुकता सम्मेलन में 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कई बातें कही.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्षेत्रफल के अनुपात में आबादी काफी बढ़ रही है. जब आप लोगों ने काम सौंपा था तो प्रजनन दर 4.2 प्रतिशत था, अब 3.2 पर आया है, लेकिन उससे काम नहीं चलेगा. हमारी आबादी बढ़ती जा रही है और इलाका तो वही 94 हजार वर्ग किलोमीटर रहेगा. देश में जो प्रजनन दर है उससे ज्यादा राज्य में है. इसलिए हमारी सरकार उस पर काम करना शुरू कर दी है.

कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार

महिला शिक्षा पर जोर
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने अनुसंधान किया तो सामने आया कि यदि महिला शिक्षित है तो प्रजनन दर कम है. इसी कारण से हमने महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर देने का प्रयास किया है. हमने तय कर लिया है कि हरेक ग्राम पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना करेंगे. इस क्रम में 6000 विद्यालयों की स्थापना हो गई है. बांकी बचे पंचायतों में अगले साल के अप्रैल महीने तक हर जगह नौवें क्लास की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कार्यक्रम का आयोजन

पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का लिया जायजा
सीएम ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत आयोजित सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व भागवानपुर के बहियरा पोखरा के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. पोखरा निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. उसके बाद बहियरा गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक कुंए के जीर्णोद्धार सहित विकास कार्यों का भी जायजा लिया.

महिला शिक्षा को लेकर बोले सीएम नीतीश कुमार

पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को प्रेरित
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जल-जीवन-हरियाली यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के प्रति लोगों को सचेत करना है. जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ शुद्ध पेयजल भी मिलता रहे. इस अभियान के तहत अगले 3 सालों में 24 हजार करोड़ रुपये खर्च कर जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने की दिशा में अनेक कार्य किये जायेंगे. जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत हम पूरे बिहार में जाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details