बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - सफाई कर्मी प्रदर्शन

सिवान में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

siwan
सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 8:36 PM IST

सिवान:नगर परिषद के सफाई कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं. ऐसे में जब उनकी मांग पूरी होती नहीं दिखाई दे रही थी तो, वो सड़क पर उतर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. साथ ही लोगों ने सिवान के सड़कों पर कचरा फैला कर अपने गुस्से का इजहार किया.

प्रोत्साहन राशि की मांग
सफाई कर्मियों का कहना था कि उनके संविदा को बेवजह समाप्त किया जा रहा है. कोरोना काल में जो प्रोत्साहन राशि दूसरे लोगों को दिया जा रहा है, वही प्रोत्साहन राशि सफाई कर्मियों को भी मिलनी चाहिए.

उनकी मांग है कि सरकार जैसे दूसरे कर्मचारियों का बीमा करा रही है, वैसे ही हम सब लोगों का भी बीमा होना चाहिए और जो दूसरे शहर में सफाई कर्मियों को पैसा मिल रहा है, वही पैसा सिवान के सफाई कर्मियों को भी मिलनी चाहिए.

10 सूत्री मांगों को लेकर हंगामा
सिवान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सुबह से ही नगर परिषद के खिलाफ हल्ला बोल दिया. अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतर आए और नगर परिषद के सभापति सिंधु सिंह, धनंजय सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.

कचरा फेंक कर जताया आक्रोश
सफाई कर्मियों ने पूरे शहर में सड़कों को कचरों से भर दिया. जब उनसे पूछा गया कि आखिर कचरा सड़क पर क्यों फैला रहे हैं तो, उन्होंने कहा कि हमारी मांग सरकार तक पहुंची नहीं है और हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. जब हमारी मांगे पूरी हो जाएगी तो, हम पूरे सिवान शहर को फिर से साफ कर देंगे. उसके लिए हम लोग सिवान के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details