सिवान:जिले में कोरोना संक्रमणका प्रकोप बढ़ने के साथ ही मरीजों की तादाद में वृद्धि होने लगी है. अस्पतालों में बेड की कमी होने के कारण आए दिन चिकित्सक और मरीजों के परिजनों में बकझक की खबरें सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP MLA के बेटे की शादी में देर रात तक चला जश्न, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
मंगलवार को एक कोरोना संदिग्ध मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया. लेकिन अस्पताल में बेड नहीं मिल पाया. परिजन ने गाड़ी में ही मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की जिद करने लगे. स्वास्थ्यकर्मियों ने इससे इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजन और अस्पतालकर्मियों में तीखी नोकझोंक हुई.
बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. समाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे. फिर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और मरीज को महाराजगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.