बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का हुआ शुभारंभ, हर पंचायत को मिलेगा इसका लाभ

जिले में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया.

siwan
siwan

By

Published : Aug 8, 2020, 10:15 PM IST

सीवान:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत वाहन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ये कार्यक्रम सदर प्रखंड के प्रांगण में किया गया. इस योजना का लाभ सिवान के हर पंचायत को दिया गया है.

लोगों को होगी राहत
ये योजना फिलहाल उन लाभुकों को दिया गया है जिन्हें पहले से चिन्हित किया गया था. योजना से उन लोगों को अपने रोजगार में काफी मदद मिलेगी. इसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी वाहन वितरण किया जा रहा है. इसमें अभी टारगेट पूरा नहीं हो पाया है.

17 बस स्टैंड का शिलान्यास
हालांकि 15 लोगों के बीच में अभी तक वाहन वितरण किया जा चुका है. वहीं, जिलाधिकारी अमित कुमार ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में और भी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान 17 बस स्टैंड का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे, परिवहन पदाधिकारी, सदर प्रखंड के वीडियो रमेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details