सिवानः पूरी दुनिया में खौफ पैदा करने वाले कोरोना वायरस का असर अब चिकन व्यवसाय पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के खौफ के कारण लोग चिकन नहीं खरीद रहे हैं. जिससे चिकन व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
चिकन की बिक्री में आई कमी
दुकानदार बताते हैं कि पहले चिकन 180 से 200 रुपये किलो तक बिकता था. लेकिन अब जब से चिकन खाने के कारण कोरोना वायरस होने की अफवाह फैलाई गई है, तब से चिकन की बिक्री में बहुत कमी आई है. अब चिकन 60 रुपये किलो तक बेचना पड़ रहा है, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.