बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: स्टेशन पर कोरोना वायरस की फॉर्मेलिटी जांच कर यात्रियों की जान से हो रही खिलवाड़

ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों की जांच सही तरीके से नहीं हो पा रही है, जिससे यात्रियों में कोरोना वायरस के फैलने का डर बना हुआ हैं. रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों का सिर्फ नाम पता लिखकर छोड़ दिया जा रहा हैं. स्टेशन पर यात्रियों के जांच की कोई व्यवस्था नही हैं.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Mar 22, 2020, 9:32 PM IST

सिवान: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है. इससे लड़ने के लिए पूरे देश ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार जनता कर्फ्यू को सफल बनाया. लेकिन सिवान में कोरोना को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है. यहां यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

यात्रियों की कही भी नही हो रही है मेडिकल जांच
ट्रेन में यात्रा करनेवाले यात्रियों की जांच सही तरीके से नहीं हो पा रही है, जिससे यात्रियों में कोरोना वायरस के फैलने का डर बना हुआ हैं. ट्रेन से पुणे से चलकर दानापुर और दानापुर से बस के जरिए सिवान पहुंचे गोपालगंज के यात्री ने बताया की पुणे, दानापुर और सिवान कही भी कोरोना को लेकर जांच नही हुई. पंजाब से आये एक यात्री ने बताया कि वो जिस बोगी में यात्रा कर रहा था उस बोगी में काफी भीड़ थी, लेकिन कही भी किसी भी स्टेशन पर कोई भी मेडिकल जांच नही हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रेलवे स्टेशन पर हो रही है फॉरमैलिटी
रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों का सिर्फ नाम पता लिखकर छोड़ दिया जा रहा हैं. स्टेशन पर यात्रियों के जांच की कोई व्यवस्था नही हैं. ऐसे में अगर यात्रा कर रहा कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होगा तो उससे कई और लोग वायरस से संक्रमित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details