सिवान में वोटिंग से पहले गोलीबारी, बदमाशों ने चेयरमैन प्रत्याशी को मारी गोली - सिवान में चेयरमैन प्रत्याशी को गोली मारी
सिवान में बदमाशों ने वोटिंग से पहले चेयरमैन प्रत्याशी को गोली (Firing In Siwan) मारकर घायल कर दिया. घटना आंदर थाना क्षेत्र की है. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
मेयर प्रत्याशी को गोली मारी
सिवान:इस वक्त की बड़ी खबर सिवान से आ रही है. जहां नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले बदमाशों ने मेयर प्रत्याशी को गोली मारकर घायल (Chairman candidate shot in Siwan) कर दिया. घायल मेयर प्रत्याशी की पहचान पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है. जो आंदर नगर निगम चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं. घटना जिले के आंदर थाना क्षेत्र की है. वारदात के बाद लोगों ने आनन-फानन में प्रत्याशी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.