सिवान:बिहार के एक सिवान मेंएक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Siwan Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे दो लोगों को एटीएम चोर बताया जा रहा है. वीडियो में लोगों से अपील की जा रही है कि चोरों की पहचान कर सूचना दी जाए. दरअसल, एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर दो चोरों ने 57 हजार रुपये की ठगी की है. घटना नया किला मैदान स्थित SBI एटीएम की है. पीड़ित अर्श अहमद के अनुसार एटीएम पर काफी भीड़ थी. ऐसे में दो लोग आए और जल्दी पैसा निकलाने का कहकर एटीएम कार्ड बदल ली.
यह भी पढ़ें:किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
वायरल हो रहा CCTV फुटेज:इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो फुटेज में दिख रहे दो लोगों को एटीएम चोर बताया जा रहा है. फुटेज एक ज्वेलरी शॉप का है, जिसमें एक व्यक्ति कुछ खरीदारी कर रहा है. इसके बाद एटीएम से पेमेंट किया गया. पेमेंट होते ही पीड़ित के नंबर पैसा कट जाने का मैसेज मिला. मैसेज में दुकान का नाम भी शामिल था. ऐसे में पीड़ित ने दुकान जाकर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. तब जाकर पूरे मामले से रहस्य का पर्दा उठा.