बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान स्टेशन पर हुए मर्डर के बाद जागा रेल प्रशासन, अब लगाए जाएंगे CCTV

रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास जो भी सुविधा हैं, उसके अनुसार हम ज्यादा सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे. उन्होंने रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर पर बने एक भवन को लेकर आपत्ति जताते हुए ये भी कहा कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है, जो अपराध का केंद्र बन सकता है.

निरीक्षण करते रेल एसपी
निरीक्षण करते रेल एसपी

By

Published : Dec 11, 2019, 7:34 PM IST

सिवान: रेलवे जंक्शन में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में रेलवे प्रशासन की तरफ से सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आयी थी. दरअसल, वारदात के बाद जब मीडिया ने जीआरपीएफ प्रभारी से सीसीटीवी फुटेज की मांग की तो उन्होंने साफ कह दिया कि स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे हैं ही नहीं. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुजफ्फरपुर जोन के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया है.

स्टेशन पर हुए हत्याकांड मामले का खुलासा किया जा चुका है. वहीं, खुलासे के बाद मुजफ्फरपुर जोन के रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने सिवान के पूरे रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और यहां जितनी समस्याएं थीं, उसकी रिपोर्ट तैयार कर रेलवे प्रशासन को सूचित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे जंक्शन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे और जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.

निरीक्षण करते रेल एसपी

'हटाया जाएगा स्टेशन पर स्थित खंडहर'
एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास जो भी सुविधा हैं, उसके अनुसार हम ज्यादा सुरक्षा देने की कोशिश करेंगे. रेल एसपी ने रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर पर बने एक भवन को लेकर आपत्ति जताते हुए ये भी कहा कि यह भवन खंडहर में तब्दील हो रहा है, जो अपराध का केंद्र बन सकता है. इसके लिए वह रेलवे को लिखेंगे. फिलहाल, सिवान रेलवे जंक्शन पर हुई घटना के बाद जीआरपी पुलिस और बिहार पुलिस सजग हो गई है और सभी तरह की कमियों को दूर करने की प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details