सिवानःनौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले युवक ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज (kidnapping of woman in Siwan) कराया. आरोप समाजसेवी जीवन यादव पर लगाया. आशंका भी जाहिर की कि उसकी पत्नी के साथ कुछ बुरा हो सकता है. शनिवार काे मामले में नाटकीय मोड़ आया. जिस महिला के अपहरण की बात कही जा रही थी, वह खुद थाने में पुलिस के सामने उपस्थित हुई. उसने अपने अपहरण की बात काे झूठा करार देते हुए पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना (Wife accuses husband of harassment) से तंग होकर चले जाने की बात कही. हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि वह अबतक कहां थी.
इसे भी पढ़ेंः सिवान में बंद कमरे से महिला की लाश बरामद, बेटी बोली- दादा ने ईंट से मां को मार डाला
फिल्मी स्टाईल में थाने पहुंची थी महिलाः मुफस्सिल थाना पहुंच महिला ने मीडिया के सामने कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. जीवन यादव पर जो आरोप है वह गलत व बेबुनियाद है. उसने सीधे तौर पर अपने पति पर ही सारा आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसके पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. 17 अक्टूबर को मुफस्सिल थाने में इसकी लिखित शिकायत दी थी. उसने कहा कि उसके पति ने सच्चाई छुपाने के लिए जीवन यादव पर झूठा अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. जब यह खबर मिली तो नकाब पहन कर छुप कर थाना पहुंची है. महिला ने कहा कि उसे अब ससुराल नहीं जाना है. महिला ने कहा कि वह जीवन यादव को नहीं जानती. जब यह खबर मिली तो नकाब पहन कर छुप कर थाना पहुंची थी.