बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुर्का में थाना पहुंची महिला ने कहा- 'मेरा अपहरण नहीं हुआ, पति करता है प्रताड़ित' - सिवान में पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कराया

सिवान में महिला के अपहरण का केस उसके पति ने दर्ज कराया (kidnapping of woman in Siwan) था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि पत्नी खुद थाना पहुंच गयी. फिस उसने ऐसे ऐसे सनसनीखेज खुलासे किये कि अब तक पीड़ित दिख रहा पति खलनायक बन गया.

पति करता है प्रताड़ित
पति करता है प्रताड़ित

By

Published : Oct 22, 2022, 5:16 PM IST

सिवानःनौतन थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाले युवक ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर को अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज (kidnapping of woman in Siwan) कराया. आरोप समाजसेवी जीवन यादव पर लगाया. आशंका भी जाहिर की कि उसकी पत्नी के साथ कुछ बुरा हो सकता है. शनिवार काे मामले में नाटकीय मोड़ आया. जिस महिला के अपहरण की बात कही जा रही थी, वह खुद थाने में पुलिस के सामने उपस्थित हुई. उसने अपने अपहरण की बात काे झूठा करार देते हुए पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना (Wife accuses husband of harassment) से तंग होकर चले जाने की बात कही. हालांकि महिला ने यह नहीं बताया कि वह अबतक कहां थी.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में बंद कमरे से महिला की लाश बरामद, बेटी बोली- दादा ने ईंट से मां को मार डाला

फिल्मी स्टाईल में थाने पहुंची थी महिलाः मुफस्सिल थाना पहुंच महिला ने मीडिया के सामने कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. जीवन यादव पर जो आरोप है वह गलत व बेबुनियाद है. उसने सीधे तौर पर अपने पति पर ही सारा आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसके पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. 17 अक्टूबर को मुफस्सिल थाने में इसकी लिखित शिकायत दी थी. उसने कहा कि उसके पति ने सच्चाई छुपाने के लिए जीवन यादव पर झूठा अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. जब यह खबर मिली तो नकाब पहन कर छुप कर थाना पहुंची है. महिला ने कहा कि उसे अब ससुराल नहीं जाना है. महिला ने कहा कि वह जीवन यादव को नहीं जानती. जब यह खबर मिली तो नकाब पहन कर छुप कर थाना पहुंची थी.

इसे भी पढ़ेंः सिवान में 200 रुपये के लिए युवक की हत्या, जुआ खेलते समय मारा चाकू


पति ने क्या दिया था आवेदनःयुवक ने अपने दिए गए आवेदन आरोप लगाया था कि 14 अक्टूबर को वह निजी काम से पटना गया था. 17 अक्टूबर को जब लौटा तो पत्नी घर से गायब थी. उसने बताया कि उसकी पत्नी को काले रंग की एसयूवी में ले जाते हुए सत्येंद्र सिंह व मंजीत कुमार सिंह ने देखा था. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की. महिला की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष ने जीवन यादव के घर पर छापेमारी भी की. लेकिन, आज शनिवार अहले सुबह महिला थाना पहुंचकर पूरी कहानी ही पलट दी.

"मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था. मेरे पति व उनका पूरा परिवार मुझे प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी शिकायत मैंने 17 अक्टूबर को मुफस्सिल थाने में दी थी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. पति ने सच्चाई छुपाने के लिए जीवन यादव पर झूठा अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. मुझे जब यह खबर मिली तो मैं नकाब पहन कर छुप कर थाना पहुंची हूं. अब मुझे ससुराल नहीं जाना है. बस मुझे न्याय चाहिए"-कथित अपहृत महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details