बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा में देर से पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री तो किया हंगामा - Candidates did not get entry

रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कई सेंटरों पर अभ्यर्थी निर्धारित समय से देर से पहुंचे. जिस कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. वहीं, डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया.

सीवान
सीवान

By

Published : Mar 15, 2021, 3:56 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:56 AM IST

सीवान:रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ. कई सेंटरों पर अभ्यर्थी देर से पहुंचे. जिस कारण उन्हें परीक्षा केंद्रों के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. जिससे नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें: बोले आरके सिन्हा: 'सारे तिकड़म के बाद भी किसान आंदोलन को अपने पक्ष में नहीं कर पाई कांग्रेस'

60 परीक्षार्थियों ने काटा बवाल
दो पालियों में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रवेश करने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य किया था. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. पहली पाली के अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर प्रवेश करना था. इसके बाद गेट बंद कर दिया गया. इस कारण गेट के बाहर करीब 60 परीक्षार्थी बवाल करने लगे. स्कूल के गेट को जोड़-जोड़ से पीटने लगे. जिसके बाद प्रशासन ने केन्द्र के बाहर सुरक्षा कड़ी दी.

यह भी पढ़ें: निषाद समुदाय के हक की लड़ाई लड़ते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं- मुकेश सहनी

ट्रेफिक जाम में फंसे रहने के कारण देर से पहुंचे थे अभ्यर्थी
वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना था कि 9.40 बजे के बाद इंट्री नहीं है. यह जानकारी अभ्यर्थियों को पहले ही दे दी गई थी. इधर, हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने की कोशिश करने लगी. पुलिस के समझाने के बावजूद भी अभ्यर्थियों नहीं माने और हंगामा करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. बता दें कि शहर में ट्रैफिक जाम के कारण कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे.

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details