सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरा पेज का मतदान धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने लगा है. तमाम पार्टी के प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में पार्टी के प्रत्याशी बूथों पर जाकर जायजा लेने में लगे हैं.
लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से पूरी बंदोबस्ती कर रखी है. लोगों से अपील की गयी थी कि किसी बात से ना डरें. कोविड-19 को देखते हुए पूरी तरह से बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे. बूथ पर गोल घेरों के साथ मतदान करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.