बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: प्रत्याशियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा, अपनी-अपनी जीत का किया दावा - सिवान में मतदान केंद्र का जायजा

सिवान में प्रत्याशियों ने मतदान केंद्र का जायजा लिया. इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि इस बार बदलाव निश्चित होगा और जनता सरकार बदलेगी.

siwan
मतदान केंद्र का जायजा

By

Published : Nov 3, 2020, 4:47 PM IST

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरा पेज का मतदान धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचने लगा है. तमाम पार्टी के प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में पार्टी के प्रत्याशी बूथों पर जाकर जायजा लेने में लगे हैं.

लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग
कोविड-19 को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तरफ से पूरी बंदोबस्ती कर रखी है. लोगों से अपील की गयी थी कि किसी बात से ना डरें. कोविड-19 को देखते हुए पूरी तरह से बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जाएंगे. बूथ पर गोल घेरों के साथ मतदान करने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
इसके साथ ही उनके हाथों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है. ताकि लोग भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकें. इस मौके पर प्रत्याशियों ने अपने-अपने पक्ष में वोट पड़ने की बातें कहीं. साथ ही कहा कि शाम होते-होते इस बार बदलाव निश्चित होगा और जनता निश्चित तौर से सरकार बदलेगी.

गोरिया कोठी के जाप के प्रत्याशी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जनता इस बार जरूर बदलाव करेगी. उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार जनता उनके गठबंधन को जिताएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details