सीवान:कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण इंसानों के साथ-साथ सड़क पर रहने वाले बेजुबान जानवरों के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया है. पशु-पक्षी जिनका गुजारा सड़क पर मिलने वाले खाने के सहारे होता था, आज भूख से तड़प रहे हैं. इसको देखते हुए जिले में इन पशु-पक्षियों को खाना खिलाने का अभियान शुरु किया गया है.
लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे पशु-पक्षियों को खाना खिलाने का अभियान शुरू, सभी कर रहे इस पहल की सराहना - अभियान
जिले के श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तरफ से इन बेजुबानों को भी खाना खिलाने का अभियान शुरु किया गया है.
लॉकडाउन में तमाम प्रतिबंधों के कारण लोग घर से नही निकल रहे. इसके कारण इन बेजुबान जानवारों को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर जिले के श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की तरफ से इन बेजुबानों को भी खाना खिलाने का अभियान शुरु किया गया है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुक्रवार को सीवान स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया के पास खाना बांटा गया. शहर के कई मोहल्ले व सड़कों के किनारे गायों, कुत्तों एवं पक्षियों को खाना खिलाया गया.
एसपी ने की पहल की सराहना
इस पहल की सराहना करते हुए एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एवं श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति द्वारा शुरु किया गया यह अभियान प्रशंसनीय है. साथ ही अब पशु- पक्षियों को भी भोजन कराना सराहनीय कदम है। इस अभियान में शहर के राजा सिंह कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार सिंह व डॉ. श्यामशंकर प्रसाद गुप्ता भी आगे आए है. वहीं डीएवी पीजी कॉलेज व विकास कुमार सिंह जीशु के सहयोग से पिछले 9 दिनों से पैकेटबंद भोजन, फल व बिस्कुट का वितरण किया जा रहा है.